गोवामाइल्स ऐप

प्रश्न-गोवामाइल्स ऐप का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 6 जुलाई, 2018
(b) 26 जुलाई, 2018
(c) 1 अगस्त, 2018
(d) 6 अगस्त, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

 6 अगस्त, 2018 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने ऐप आधारित टैक्सी सेवा ‘गोवामाइल्स’ (Goamiles) का शुभारंभ किया।
 यह गोवा पर्यटन विकास निगम (Goa Tourism Development Cooperation-GTDC) की एक पहल है।
 गोवामाइल्स को गोवा की स्थानीय कंपनी फ्रोटामाइल्स द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जो मूल कंपनी पिटासिस सॉफ्टवेयर की सहायक कंपनी है, जिसने इस ऐप को विकसित किया है।
 यह ऐप, प्राइवेट टैक्सियों द्वारा ली जा रही उच्च दरों के बारे में कई शिकायतों के बाद भारत सरकार द्वारा प्रारंभ पहली ऐप आधारित टैक्सी सेवा है।

संबंधित लिंक…
http://www.itsgoa.com/gtdcs-new-taxi-app-goamiles/
https://www.news18.com/news/auto/goa-finally-gets-own-version-of-ola-uber-called-goamiles-new-taxi-service-launched-by-chief-minister-1836359.html
https://www.goa365.tv/Economy/E/goa-miles-appbased-taxi-service-launched-amid-protest/04189.html
https://www.goa365.tv/Economy/E/goa-miles-appbased-taxi-service-launched-amid-protest/04189.html