संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास हैंड-इन-हैंड, 2019

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में किन दो देशों की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड’ आयोजित किया जाएगा?
(a) भारत-बंग्लादेश
(b) चीन-रूस
(c) चीन-पाकिस्तान
(d) भारत-चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारत और चीन की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड’ (Hand-in-Hand), 2019 उमरोई, मेघालय (भारत) में आयोजित किया जाएगा।
  • यह कंपनी स्तर (Compony Level) का युद्धाभ्यास होगा, मतलब दोनों पक्षों के लगभग 100-120 पैदल सेना (Infantry Troops) के जवान इसमें भाग लेंगे।
  • यह आतंकवाद विरोधी और मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों पर आधारित होगा।
  • इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य संयुक्त परिचालन क्षमता का विकास आतंकवाद विरोधी अभियानों के उपयोगी अनुभव को साझा करना तथा भारत व चीन की सेनाओं के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देना है।
  • ज्ञातव्य है कि यह अभ्यास दिसंबर, 2018 में चेंगदू, चीन में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-china-to-carry-out-major-military-exercise-hand-in-hand/articleshow/70302866.cms

https://www.indiatoday.in/india/story/india-china-armies-to-train-together-in-anti-terror-ops-1571423-2019-07-19