वर्ष 2025 तक जापान को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी भारत

India to overtake Japan to become 3rd largest economy in 2025
प्रश्न-अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) IHS, Markit : 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2025 तक जापान को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।
(2) इस रिपोर्ट के अनुसार भारत, वर्ष 2019 के अंत तक ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।
(3) IHS, Markit लिमिटेड, USA स्थित एक वैश्विक सूचना प्रदाता कंपनी है, जिसका गठन वर्ष 2012 में IHS इंक और मार्किट लिमिटेड का आपस में विलय करके किया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?

कूटः

(a) केवल (1)
(b) (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में, ‘IHS Markit’ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ ‘वर्ष 2025’ तक जापान को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।
  • इस रिपोर्ट के अुनसार, वर्ष 2019 के अंत तक भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।
  • इस रिपोर्ट में यह भी अनुमान है कि वर्ष 2019-2023 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग ‘7 प्रतिशत’ वार्षिक दर से बढ़ेगी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, ‘वर्ष 2025’ तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 5900 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
  • रिपोर्ट के अनुसार, ‘वर्ष 2025’ तक भारतीय उपभोक्ता बाजार का आकार वर्ष 2019 के 1900 अरब डॉलर से बढ़कर 3600 अरब डॉलर तक हो जाएगा।
  • उल्लेखनीय है, कि IHS (Information Handling Services) Market, लिमिटेड, ‘यू.के.’ स्थित एक वैश्विक सूचना प्रदाता’ कंपनी है।
  • इसका गठन वर्ष 2016 में IHS इंक और मार्किट लिमिटेड का विलय करके किया गया। इसका मुख्यालय ‘लंदन’ में है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-to-overtake-japan-to-become-3rd-largest-economy-in-2025/articleshow/70193869.cms

https://ihsmarkit.com/about/index.html

https://www.ibef.org/news/india-to-overtake-japan-to-become-3rd-largest-economy-in-2025