संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल

Iran and Pakistan to form joint rapid reaction force
प्रश्न-हाल ही में किन दो देशों ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है?
(a) भारत और भूटान
(b) भारत और म्यांमार
(c) नेपाल और चीन
(d) पाकिस्तान और ईरान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को ईरान और पाकिस्तान ने संयुक्त ‘संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल’ (Joint border reaction force) के गठन का निर्णय लिया।
  • संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल का प्रयोग दोनों देशों द्वारा आतंकवाद का सामना करने के लिए किया जाएगा।
  • पिछले कुछ समय से ईरान और पाकिस्तान में बढ़ती हुई आतंकवादी गतिविधियों के कारण दोनों देशों के मध्य तनाव काफी बढ़ गया था।
  • दोनों देशों की सीमा में काफी संवेदनशील क्षेत्र आते हैं, जिसमें सीस्तान (ईरान), बलूचिस्तान (पाकिस्तान) जैसे क्षेत्र मुख्य हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://m.economictimes.com/news/defence/iran-and-pakistan-to-form-joint-rapid-reaction-force-at-border-rouhani/articleshow/68990775.cms