विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस

World Creativity and Innovation Day 21 April
प्रश्न-हाल ही में ‘विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस’ का आयोजन किया गया?
(a) 21 अप्रैल
(b) 15 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 12 अप्रैल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अप्रैल, 2019 को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में ‘विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस’ (World Creativity and Innovation day) का आयोजन किया गया।
  • यह आयोजन लुक गुड, फील गुड, डू गुड-सामाजिक परिवर्तन के वाहक के रूप में फैशन का उपयोग करने को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
  • गौरतलब है कि यह आयोजन प्रसिद्ध वैज्ञानिक लियोनार्डो द विंची के जन्म के छह दिन बाद तथा अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के एक दिन पूर्व मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि रचनात्मक एवं नवाचार का व्यापक क्षेत्र आय सृजन, रोजगार सृजन और निर्यात आय के मामले में विश्व अर्थव्यवस्था का एक अत्यधिक परिवर्तनकारी क्षेत्र है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/creativityday/