नेपाल का प्रथम उपग्रह

प्रश्न-18 अप्रैल, 2019 को प्रक्षेपित नेपाल के प्रथम उपग्रह का विकास किस परियोजना के तहत किया गया है?
(a) काइट्स
(b) बर्ड्स
(c) इनसाइट
(d) यूशू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18  अप्रैल, 2019 को अमेरिका के वर्जीनिया स्थित ‘वॉलप्स उड़ान सुविधा (Wallops Flight Facility) के मिड अटलांटिक रीजनल एयरपोर्ट से नासा व्यावसायिक साझीदार ‘नार्थोप ग्रुम्मान’ (Northrop Grumman) के एंटारेस (Antares) रॉकेट ने उड़ान भरी।
  • इस व्यावसायिक पुर्नआपूर्ति मिशन (Commercial resupply mission) के तहत यह रॉकेट ‘सिग्नस कार्गो अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लेकर गया है।
  • इस मिशन के तहत सिग्नस अंतरिक्षयान में प्रमुख वैज्ञानिक उपकरणों के रूप में नेपाल का नेपाली सैट, श्रीलंका का रावण-1 (Raavana-1) तथा जापान का उगुइशु (Uguisu) उपग्रह भी सवार था।
  • ये तीनों ही नैनो-उपग्रह (Nano-satellite) हैं और इनमें प्रत्येक का वजन लगभग 1 किग्रा. है।
  • नेपालीसैट-1, नेपाल का प्रथम उपग्रह है।
  • इस उपग्रह को जापान के ‘क्यूशू प्रौद्योगिकी संस्थान’ (Kyushu Institute of Technology) में अध्ययनरत दो नेपाली छात्रों यथा आभाष मस्की एवं हरीराम श्रेष्ठ ने निर्मित किया है।
  • ज्ञातव्य है कि क्यूशू प्रौद्योगिकी संस्थान की बर्ड्स परियोजना (BIRDS Project) के तहत इस उपग्रह के लांच हेतु पहल ‘नेपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी’ (NAST: Nepal Academy of Science & Technology) द्वारा की गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि 1.3 किग्रा. वजनी नेपाली सैट-1 उपग्रह पृथ्वी की सतह से 400 किमी. की ऊंचाई पर स्थित कक्षा में परिक्रमण करेगा।
  • श्रीलंका का रावण-1 एक छोटा घनाकार उपग्रह है तथा इसका वजन लगभग 1.05 किग्रा. है।
  • यह उपग्रह भी बर्ड्स परियोजना के तहत ही विकसित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि बर्ड्स परियोजना संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से डिजाइन की गई है और इसका उद्देश्य अभी तक अंतरिक्ष में प्रक्षेपण से वंचित देशों की मदद करना है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nepalitelecom.com/2019/04/nepal-launches-its-first-satellite-named-nepali-sat-1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/nepal-launches-its-first-satellite-from-usa/articleshow/68935141.cms