नासा द्वारा क्यूबसैट लांच

nasa launches kubasta 14 april 2019
प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा किस भारतीय अमेरिकी शोध छात्र के नेतृत्व में क्यूबसैट को लांच करने का निर्णय लिया है?
(a) केशव राघवन
(b) अमिल धवन
(c) अर्पित मिश्रा
(d) माधव बोस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 अप्रैल, 2019 को भारतीय अमेरिकी शोध छात्र 21 वर्षीय केशव राघवन को नासा द्वारा क्यूबसैट को लांच करने के लिए नेतृत्व प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि क्यूबसैट ब्रह्मांडीय किरणों का पता लगाने के लिए एक मिनी शोध उपग्रह है।
  • अपने नाम के अनुरूप क्यूबसैट लघु, सस्ती डिजाइन तथा एक मानक के रूप में अभिप्रेरित है जो आसानी से बड़े उपग्रहों के प्रक्षेपण वाले वाहनों के साथ आसानी से फिट हो सकते हैं।
  • गौरतलब है कि क्यूबसैट को 2020, 2021 तथा 2022 में लांच करने की योजना के तहत अंतरिक्ष में उतारा जायेगा।
  • अमेरिका में पीएचडी प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी भौतिक विज्ञानी एडवर्ड ए बाडचेट के नाम पर क्यूबसैट ब्लास्ट (Blast) (बाउचेस लोअर्थ अल्फा/बीटा स्पेस टेलीस्कोप) रखा गया है।
  • यह उपग्रह किरणों में अल्फा/ कणों और बीटा कणों की पहचान करेगा और पृथ्वी के चारों ओर विकिरण ऊर्जा का मापन करेगा।
  • ब्लास्ट इन किरणों की उत्पत्ति और प्रकृति के लिए चल रही खोज में योगदान देगा जो ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
  • इसके साथ ही केशव राघवन का कहना है कि ब्लास्ट एक बार में एक ब्रह्मांडीय किरण डिटेक्टर की कक्षा में जाकर दूर के सुपरनोवा से पृथ्वी पर जाने वाले कणों के बारे में डेटा एकत्र करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://m.economictimes.com/news/science/pio-led-teams-cubesat-to-be-launched-by-nasa/articleshow/68886083.cms

https://www.devdiscourse.com/article/international/480220-nasa-to-launch-research-satellite-to-detect-cosmic-rays-around-earth