ब्लैक होल का प्रथम चित्र

First ever black hole image released
प्रश्न-हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस ब्लैक होल का चित्र पहली बार खींचने में सफलता प्राप्त की है जिस ब्लैक होल का चित्र खींचा गया है, वह पृथ्वी से कितनी दूर है?
(a) 30 मिलियन प्रकाश वर्ष
(b) 35 मिलियन प्रकाश वर्ष
(c) 50 मिलियन प्रकाश वर्ष
(d) 55 मिलियन प्रकाश वर्ष
उत्तर-(*)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में अनुसंधानकर्ताओं ने ‘इवेंट होराइजन दूरदर्शी’ (Event Horizon Telescope) की मदद से ब्लैक होल (Black Hole) का पहला चित्र लेने में सफलता प्राप्त की है।
  • 10 अप्रैल, 2019 को वैज्ञानिको द्वारा ब्लैक होल के इस प्रथम चित्र को जारी किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि ‘श्याम विवर’ या ब्लैक होल अत्यधिक घनत्व तथा द्रव्यमान वाले ऐसे पिंड होते हैं जिनका गुरुत्वाकर्षण इतना प्रबल होता है कि इससे प्रकाश किरणों का भी बच पाना असंभव होता है।
  • चूंकि ब्लैक होल प्रकाश की किरणों को अवशोषित कर लेता है, इसलिए यह अदृश्य बना रहता है।
  • जिस ब्लैक होल का चित्र खींचा गया है वह M87 (Messier 87) नामक एक दीर्घवृत्ताकार आकाशगंगा (Galaxy) के केंद्र में स्थित है।
  • यह ब्लैक होल पृथ्वी से 55 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
  • इस ब्लैक होल का द्रव्यमान, सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 6.5 बिलियन गुना है।
  • वास्तव में, इवेंट होराइजन दूरदर्शी जिससे इस ब्लैक होल का चित्र खींचा गया है, वह एक अकेली दूरदर्शी नहीं है बल्कि यह पृथ्वी पर स्थित आठ रेडियो दूरदर्शी यंत्रों का एक नेटवर्क है जो हवाई एरिजोना, स्पेन, मेक्सिको, चिली तथा दक्षिणी ध्रुव में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://eventhorizontelescope.org/