नए करेंसी चेस्ट्स की स्थापना हेतु RBI के मानदंड

Reserve Bank of India issues norms for banks to set up currency chests
प्रश्न-हाल ही में RBI ने करेंसी चेस्ट की स्थापना हेतु नए मानदंड जारी किए हैं, निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) नए करेंसी चेस्ट हेतु 1500 वर्गफुट का न्यूनतम क्षेत्र आवश्यक है।

(2) पहाड़ी/दुर्गम स्थानों हेतु यह सीमा 600 वर्गफुट की है (3)-10 लाख बैंक नोट प्रतिदिन की प्रसंस्करण क्षमता होनी चाहिए।
कूटः

(a) (1) और (2)
(b) केवल (2)
(c) (1),(2) और (3)
(d) (2) और (3)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 अप्रैल, 2019 को नए करेंसी चेस्टों की स्थापना हेतु RBI ने मानदंड जारी किए गए।
  • वर्तमान (मार्चांत, 2018 तक) में देश में कुल 3975 करेंसी चेस्ट हैं।
  • दिशा-निर्देशों के अनुसार नए करेंसी चेस्ट हेतु 1500 वर्ग फुट का न्यूनतम क्षेत्र आवश्यक है।
  • पहाड़ी/दुर्गम स्थानों हेतु यह स्थान सीमा 600 वर्ग फुट की है।
  • नए करेंसी चेस्ट में 6.6 लाख बैंक नोट प्रतिदिन की प्रसंस्करण क्षमता होनी चाहिए।
  • जबकि पहाड़ी तथा दुर्गम स्थान के करेंसी चेस्टों हेतु प्रसंस्करण क्षमता 2.1 लाख बैंक नोट प्रतिदिन होनी चाहिए।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/reserve-bank-of-india-issues-norms-for-banks-to-set-up-currency-chests/articleshow/68782656.cms