संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस-2017

14th UN Day of Vesak in Sri Lanka

प्रश्न-12-14 मई 2017 तक 14 वें संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस 2017 का आयोजन किस देश में होगा?
(a) थाईलैंड
(b) श्रीलंका
(c) म्यांमार
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 से 14 मई, 2017 तक 14वें संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस 2017 (United Nation Vesak Day 2017) का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा।
  • इस वर्ष का विषय (Theme) है-‘सामाजिक न्याय और स्थायी विश्व शांति के लिए बौद्ध शिक्षा’ (Buddhist Teachings for Social Justice and Sustainable World Peace)।
  • इस अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संगोष्ठी में 85 देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • वैशाख दिवस को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।
  • यह दिवस श्रीलंका के बहुसंख्यक सिंहली बौद्धों द्वारा मनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और मृत्यु हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.buddharashmi.org/Home/tabid/36/ctl/Details/mid/429/ItemID/35/Default.aspx
http://www.island.lk/index.php?page_cat=article-details&page=article-details&code_title=163787
http://dailynews.lk/2017/04/19/local/113591/narendra-modi-confirms-participation-un-vesak-day-sri-lanka
http://dailynews.lk/2017/04/19/local/113591/narendra-modi-confirms-participation-un-vesak-day-sri-lanka