संयुक्त राष्ट्र मरूस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन के तहत एशिया प्रशांत क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला

प्रश्न-24-27 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘संयुक्त राष्ट्र मरूस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन के तहत एशिया प्रशांत क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला कहां आयोजित की गई?
(a) मुंबई
(b) जोधपुर
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-27 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘संयुक्त राष्ट्र मरूस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन (यूएनसीसीडी) के तहत एशिया प्रशांत क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • इस चार दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
  • विश्व भर में आयोजित यूएनसीसीडी क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं की एक ऋंखला में यह चौथा संस्करण है।
  • भारत द्वारा पहली बार इस क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला की मेजबानी की।
  • इस कार्यशाला में लगभग 40 एशिया-प्रशांत राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस कार्यशाला के दौरान भारत में 12 भूमि अपघटन प्रवण राज्यों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र मरूस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन दिसंबर, 1996 से प्राभावी है।
  • इसका सचिवालय बॉन, जर्मनी में है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1530019
http://www.uniindia.com/achieving-land-degradation-neutrality-by-2030-a-critical-need-harsh-vardhan/india/news/1209464.html
https://www2.unccd.int/news-events/first-regional-workshop-prais-reporting-takes-place-turkey