विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

प्रश्न-‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) मनाया गया है।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘शक्ति परिवर्तनः नवाचार और रचनात्मकता में महिलाएं’ (Powering Change: Women in innovation and Creativity) है।
  • इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा के अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट इत्यादि) के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने वर्ष 2000 में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि WIPO संयुक्त राष्ट्र के 15 विशिष्ट एजेंसियों में से एक है।
  • इसकी स्थापना 14 जुलाई, 1967 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
  • वर्तमान में फ्रांसिस गुर्री (Francis Gurry) WIPO के महानिदेशक हैं।

संबंधित लिंक
http://www.wipo.int/ip-outreach/en/ipday/
http://www.wipo.int/about-wipo/en/