संयुक्त राष्ट्र प्रवासन समझौते पर हस्ताक्षर से इंकार

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र प्रवासन समझौते पर किन राष्ट्रों द्वारा हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया है?
(a) नेपाल और बांग्लादेश
(b) चीन और जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड
(d) उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • संयुक्त राष्ट्र प्रवासन समझौते पर ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड द्वारा हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र समझौता देश में ‘‘अवैध प्रवेश’’ को प्रोत्साहित करने और लोगों को तस्करी करने में मदद करेगा।
  • मॉरिसन ने कहा कि ‘प्रवासन पर यह वैश्विक समझौता’ उचित नहीं है अतः हम देश की सीमाओं से समझौता करने की अनुमति नहीं देंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया की रूढ़िवादी सरकार द्वारा आव्रजन नीति को और सख्त कर दिया गया है।
  • अमेरिका ने पिछले वर्ष ही संयुक्त राष्ट्र प्रवासन समझौते को अस्वीकार कर दिया था। अब इसमें ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हो गए हैं।

लेखक-राजेश कुमार सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/international/saying-goodbye-to-un-migration-agreement/article25587898.ece
https://www.aljazeera.com/news/2018/11/australia-joins-rejecting-migration-pact-181121052610861.html
https://www.ft.com/content/88a475c6-ed37-11e8-89c8-d36339d835c0