संयुक्त राष्ट्र द्वारा नस्लवाद की चुनौतियों से निपटने हेतु एक स्थायी निकाय का गठन

General Assembly creates new Permanent Forum of People of African Descent

प्रश्न-2 अगस्त‚ 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नस्लवाद‚ नस्लीय भेदभाव‚ विदेशियों से नफरत और असहिष्णुता जैसे चुनौतियों से निपटने के लिए किस मूल के लोगों के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
(a) अफ्रीकी
(b) एशियाई
(c) लैटिन अमेरिकी
(d) कैरेबियाई
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त‚ 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने नस्लवाद‚ नस्लीय भेदभाव‚ विदेशियों से नफरत और असहिष्णुता जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए ‘अफ्रीकी मूल के लोगों के एक स्थायी मंच’ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • इस प्रस्ताव को 193 सदस्यीय विश्व निकाय ने सर्वसम्मत्ति से मंजूदी दी।
  • इसमें एक ऐसे मंच की स्थापना की मांग की गई है‚ जो अफ्रीकी मूल के लोगों की सुरक्षा और उनके जीवन की गुणवत्ता तथा आजीविका में सुधार के लिए काम करे।
  • इस मंच की स्थापना ‘इंटरनेशनल डेकेड फॉर पीपुल ऑफ अफ्रीकन डिसेंट’ के दौरान की गई।
  • इसकी शुरूआत जनवरी‚ 2015 में हुई थी।
  • यह 31 दिसंबर‚ 2024 तक अस्तित्व में रहेगा।

लेखक− विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://news.un.org/en/story/2021/08/1096932
https://indianexpress.com/article/world/un-creates-permanent-body-to-address-challenges-of-racism-7436332/