संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

COP23 UN Climate Change Conference 2017

प्रश्न-नवंबर, 2017 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जर्मनी
(b) फिजी
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6-17 नवंबर, 2017 के मध्य संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UN Climate Change Conference) जर्मनी के बॉन में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन को COP23/CMP13/CMA -2 द्वारा संदर्भित किया जाता है।
  • सम्मेलन की मेजबानी यूएन फ्रेमवर्क कंवेंशन आन क्लाइमेट चेंज (UN Framework Convention on Climate Change) के सचिव कर रहे हैं।
  • फिजी इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।
  • यह विश्व के राष्ट्रों का 23वां वार्षिक ‘दलों का सम्मेलन’ (COP: Conference of the Parties) है जिसका उद्देश्य ‘जलवायु प्रणाली के साथ खतरनाक मानवजनित व्यवधानों को रोकना’ है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष-2016 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP22/CM12/CMA1) मोरक्को के माराकेच में आयोजित किया गया था।
  • इससे पूर्व फ्रांस के पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP21/CMP11) में ऐतिहासिक ‘पेरिस समझौता’ हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/sustainabledevelopment/cop23/
http://unfccc.int/meetings/bonn_nov_2017/meeting/10084.php
https://www.theguardian.com/environment/2017/nov/05/the-cop23-climate-change-summit-in-bonn-and-why-it-matters
http://www.cop-23.org/

https://en.wikipedia.org/wiki/United_Nations_Climate_Change_conference#2017:_COP_23.2FCMP_13.2FCMA_2.2C_Bonn.2C_Germany