संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

FGB and NBAD boards recommend merger to create the largest bank in the Middle East and North Africa region

प्रश्न-हाल ही में किस खाड़ी देश के दो बैंकों (एनबीएडी और एफजीबी) ने विलय किया?
(a) कतर
(b)सऊदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d)कुवैत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 07 दिसंबर, 2016 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो बैंकों-एनबीएडी (National Bank of Abu Dhabi-1968) और एफ.जी.बी. (First Galf Bank 1979) के भागीदारों ने इनके विलय को मंजूरी दे दी।
  • 03 जुलाई 2016 को इनके विलय का निर्णय लिया गया था।
  • विलय की शर्तों के अनुसार एफजीबी के शेयर धारक को प्रति FGB शेयर पर 1.254 NBAD शेयर प्राप्त होगा।
  • विलय के उपरांत FGB के भागीदारों का नये बैंक में 52% की हिस्सेदारी होगी।
  • अबूधाबी के शाही परिवार के सदस्य और यू.ए.ई. (UAE) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल-नहयान (Sheikh Tahnoonbin Zayed Al-Nahyan) को नये बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2007 में इंटरनेशनल बैंक ऑफ अमीरात और नेशनल बैंक ऑफ दुबई का विलय हुआ था।
  • वर्ष 1971 में बना यू.ए.ई. (UAE) 7 अमीर शाहों अजमान, दुबई, फुजैराह, रस-अल खैमा, शारजाह, उम्मअल कुवैन और अबूधाबी का संघ है। जिसकी राजधानी अबूधाबी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://gulfnews.com/business/sectors/banking/shareholders-of-nbad-fgb-approve-merger-1.1941936
https://www.nbad.com/en-ae/about-nbad/overview/newsroom/2016/03-07-2016.html
http://government.ae/en/seven-emirates