संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना

Rural people to get affordable life insurance services-Manoj Sinha

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किफायती जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने हेतु संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना का शुभारंभ किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i)   डाक जीवन बीमा की शुरूआत वर्ष 1884 में हुई थी।
(ii) योजना के तहत देश के प्रत्येक राजस्व जिलों में कम से कम 5 गांव को चिन्हित किया जाएगा।
(iii) मल्होत्रा समिति की सिफारिशों पर मार्च, 1995 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरूआत हुई थी।
निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-
(a)  केवल (i)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c)  केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किफायती जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘सपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य संपूर्ण बीमा ग्राम के लिए चिन्हित गांव के सभी आवासों को कवर करना है।
  • इस योजना के तहत देश के प्रत्येक राजस्व जिलों में कम से कम एक गांव (न्यूनतम 100 आवास के लिए) को चिन्हित किया जाएगा।
  • प्रत्येक पॉलिसी की कम से कम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के साथ चिन्हित गांव के सभी घरों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा।
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गांव इसकी सीमा में लाए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत डाक जीवन बीमा (PLI) के लाभ केवल सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं होंगे बल्कि यह डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेड एकाउंटेट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंक कर्मियों जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1984 में शुरू किया गया डाक जीवन बीमा सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों के लाभ के लिए सबसे पुरानी बीमा योजनाओं में से एक है।
  •  मल्होत्रा समिति की सिफारिशों पर 24 मार्च, 1995 को शुरू किए गए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों विशेष रूप से इन क्षेत्रों में रहने वाले वंचित वर्गों एवं महिलाओं को बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67659
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171677