संचार क्रांति योजना

Chhattisgarh govt to distribute over 55 lakh smartphones

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना (स्काई) शुरू करने का निर्णय किया गया?
(a) झारखंड
(b) असम
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में संचार क्रांति योजना (स्काई) शुरू करने का निर्णय हुआ।
  • योजना का उद्देश्य प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ के मध्य की डिजिटल दूरी को समाप्त करना है।
  • योजनान्तर्गत दो चरणों में 55 लाख से अधिक स्मार्ट फोन वितरित किए जायेंगे।
  • पहले चरण में (वर्ष 2017-18-2018-19 तक) एक हजार से अधिक जनसंख्या वाले सभी ग्रामीण परिवारों, एक हजार से कम जनसंख्या वाले गांव (जहां मोबाइल कवरेज पूर्ण/आंशिक रूप से उपलब्ध है), शहरी गरीब परिवारों एवं कॉलेज के युवाओं को 50.8 लाख परिवारों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा।
  • दूसरे चरण में एक हजार से कम जनसंख्या वाले ग्रामों में जहां मोबाइल कवरेज उपलब्ध नहीं है 4.8 लाख परिवारों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।
  • राज्य शासन द्वारा परिवार में महिला होने की स्थिति में महिला को ही मोबाइल फोन वितरित करने का फैसला किया गया है।
  • जिन हितग्राहियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे उनको फोन नंबर पहले से आवंटित होंगे तथा यह नंबर आधार एवं बैंक खाते से जुड़े होंगे।
  • हितग्राहियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग करेगा।
  • शहरी क्षेत्र में हितग्राहियों का चयन नगरीय प्रशासन विभाग और कॉलेज में युवाओं का चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • योजनांतर्गत टॉवर लगाने हेतु सरकार शासकीय भवनों की छत निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की जाएगी।
  • सामाजिक, आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन का घनत्व सबसे कम है।
  • इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 29 प्रतिशत परिवारों (राष्ट्रीय औसत 72 प्रतिशत) के पास ही फोन उपलब्ध हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/900391423731580928
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=137829
http://asiannewsservice.in/en/chhattisgarh/12848/
http://indiatoday.intoday.in/story/chhattisgarh-govt-to-distribute-over-55-lakh-smartphones/1/1032622.html