वर्षाधारी परियोजना

clouding seeding Project Varshadhari

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा वर्षाधारी परियोजना की शुरूआत की गई है?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2017 को कर्नाटक सरकार ने बंगलुरू में क्लाउड सीडिंग परियोजना वर्षाधारी का शुभारंभ किया।
  • इस परियोजना के तहत वर्षा कराने हेतु विमान के माध्यम से रसायनों (सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड और पोटैशियम क्लोराइड) का छिड़काव किया जाएगा।
  • इसका उद्देश्य बादलों द्वारा छोटे आकार के कणों (10 माइक्रोन से कम आकार) को 50 माइक्रोन की बूंदों में संगठित करना है, जिससे वर्षा होगी।
  • यह एक प्रायोगिक परियोजना है जिसमें राज्य के बंगलुरू, गडग और यादगिर जिले शामिल हैं।
  • क्लाउड सीडिंग-इसे मौसम सुधार तकनीक के रूप में भी जाना जाता है। यह बादलों में नमी को प्रेरित करने का एक कृत्रिम तरीका है जिससे वर्षा होती है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/has-cloud-seeding-project-missed-the-optimal-season/article19535991.ece
http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2017/aug/22/cloud-seeding-project-of-karnataka-takes-off-at-jakkur-airfield-1646436.html
http://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/220817/karnataka-finally-some-rain-cloud-seeding-begins.html
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/cloud-seeding-begins/article19533788.ece
http://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/210417/karnataka-rain-on-demand-cloud-seeding-to-rescue.html