राजस्थान सरकार और एचपीसीएल में समझौता

Rajasthan Government Signs JV Pact With HPCL For Barmer Refinery

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के बीच बाड़मेर में रिफाइनरी (संयुक्त उपक्रम) की स्थापना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस संयुक्त उपक्रम में राजस्थान सरकार की कितनी हिस्सेदारी होगी?
(a) 74 प्रतिशत
(b) 54 प्रतिशत
(c) 48 प्रतिशत
(d) 26 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2017 को राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के बीच बाड़मेर में रिफाइनरी (संयुक्त उपक्रम) की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस रिफाइनरी में एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
  • इस संयुक्त उपक्रम का नाम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड होगा।
  • राजस्थान रिफाइनरी परियोजना की लागत राशि 43 हजार 129 करोड़ रुपये है।
  • यह रिफाइनरी बीएस-6 मानक के पेट्रो उत्पाद बनाने वाली देश की पहली रिफाइनरी परियोजना होगी।
  • यह देश की पहली परियोजना होगी जहां रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स एक साथ होंगे।
  • इसके निर्माण कार्य की पूर्णता अवधि 4 वर्ष है।
  • इस रिफाइनरी के वेस्ट पेटकोप (Petcope) से 270 मेगावाट विद्युत का उत्पाद होगा।
  • रिफाइनरी के परिधि क्षेत्र में ग्रीन जोन के साथ नवीन औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि राजस्थान रिफाइनरी परियोजना को केंद्र सरकार ने 16 अगस्त, 2017 को स्वीकृति प्रदान की थी।

संबंधित लिंक
http://vasundhararaje.in/cm-rajashan-refinery-joint-venture-17082017.html
http://businessworld.in/article/Rajasthan-Government-Signs-JV-Pact-With-HPCL-For-Barmer-Refinery/17-08-2017-124242/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/rajasthan-hpcl-ink-pact-for-rs-43-000-cr-refinery-117081701275_1.html