भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 200 रु. के नए बैंकनोट जारी होंगे

RBI Introduces ₹ 200 denomination banknote

प्रश्न-25 अगस्त, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी (नई) ऋंखला में 200 रुपये का नया बैंकनोट जारी करेगा। इस बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर किसका चित्र है?
(a) अशोक स्तम्भ
(b) रथ के हम्पी का चित्र
(c) सांची स्तूप का चित्र
(d) भारतीय संसद भवन का चित्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा महात्मा गांधी (नई) शृंखला में 200 रुपये का नया बैंकनोट जारी होगा।
  • जिसपर आर.बी.आई. गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
  • नए मूल्यवर्ग के बैंकनोट के पृष्ठभाग पर सांची स्तूप का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को चित्रित करता है।
  • नोट का आधार रंग चमकीला पीला (Bright Yellow) है।
  • बैंकनोट का आकार 66 मिमी. × 146 मिमी. होगा।
  • इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला में 50 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा।
  • इस नए मूल्यवर्ग के बैंकनोट के पृष्ठभाग पर ‘रथ के साथ हम्पी’ का चित्र है।
  • नोट का आधार रंग फ्लोरोसेंट नीला है।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=41460
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=33133