श्री श्री तत्वा के साथ साझेदारी

प्रश्न-मई, 2019 में किस बैंक ने द आर्ट ऑफ लिविंग की एफएमसीजी शाखा श्री श्री ततवा के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई, 2019 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने द आर्ट ऑफ लिविंग की एफएमसीजी शाखा श्री श्री तत्वा (Sri Sri Tattva) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
  • इस साझेदारी के तहत योनो (YONO) उपयोगकर्ता खाद्य, व्यक्तिगत देखभाल, स्वास्थ्य देखभाल, होमकेयर बीवाईओजीआई (BYOGI) एपरेल्स और शंकर स्किनकेयर जैसे श्री श्री तत्वा द्वारा पेश किए जाने वाले उत्पादों की पूर्वी शृंखला पर 15 प्रतिशत की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • श्रीश्री तत्वा आर्गेनिक, वेलनेस और आयुर्वेदिक डोमेन में उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ योनो के ऑनलाइन बाजार को समृद्ध बनाएगा। जिससे एसबीआई के ग्राहकों को खरीददारी का अनुभव प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-ties-up-with-fmcg-arm-of-the-art-of-living/article27183772.ece
https://www.moneycontrol.com/news/business/companies/sri-sri-tattva-ties-up-with-sbi-will-sell-products-on-yono-3967601.html