उजाला क्लिनिक

‘Ujala Clinics’ set for revamp
प्रश्न-मई, 2019 में किस राज्य सरकार ने किशोरों के लिए ‘उजाला क्लिनिक’ को फिर से शुरू करने का निर्णय किया?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में राजस्थान सरकार ने किशोरों के लिए ‘उजाला क्लिनिक’ को फिर से शुरू करने का निर्णय किया।
  • इस महत्वाकांक्षी योजना के एक भाग के रूप में राजस्थान सरकार युवाओं की काउंसलिंग के लिए सहकर्मी शिक्षकों (Peer Educator) और छाया शिक्षकों (Shadow Educators) की नियुक्ति करेगी।
  • उजाला क्लिनिक राजस्थान के 10 जिलों उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, बूंदी, करौली और धौलपुर जिलों में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित है।
  • राजस्थान में छाया शिक्षकों की नियुक्ति मध्य प्रदेश की तर्ज पर की जाएगी, जो संचालित परामर्श सेवाओं को पूरक सहायता प्रदान करेंगे।
  • शिक्षकों का नया बैच किशोरों के व्यवहार संबंधी पहलुओं का समाधान करेगा।
  • इसके अलावा यह बैच किशोरों को शारीरिक और हार्मोनल बदलाव के संबंध में शिक्षित करेगा।
  • किशोर स्वास्थ्य रणनीति का उद्देश्य कुपोषण और एनीमिया के प्रसार को कम करना और यौन-प्रजनन स्वास्थ्य के विषय में किशोरों के ज्ञान और व्यवहार में सुधार करना है।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 7 जनवरी, 2014 को 10-19 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम के तहत किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, गैर-संचारी रोग, लिंग आधारित हिंसा और मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/ujala-clinics-set-for-revamp/article27165992.ece

http://nrhmrajasthan.nic.in/RKSK.htm