श्रीलंका की नौसेना को अत्याधुनिक अपतटीय गश्ती पोत की आपूर्ति

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा श्रीलंका की नौसेना को दूसरे अत्याधुनिक अपतटीय गश्ती पोत की आपूर्ति समय से 25 दिन पूर्व की गई?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) मझगांव डाक लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(d) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2018 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड जीएसएल द्वारा श्रीलंका की नौसेना को दूसरे अत्याधुनिक अपतटीय गश्ती पोत की आपूर्ति की गई।
  • यह आपूर्ति समय से 25 दिन पूर्व की गई।
  • गोवा के वास्कोडिगामा स्थित वड्डम में आयोजित समारोह में इस पोत को श्रीलंका की नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।
  • यह श्रीलंका के नौसैनिक बेड़े में शामिल सबसे आधुनिक पोत है।
  • इस वित्त वर्ष में श्रीलंका की नौसेना को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से आपूर्ति किया गया यह चौथा आधुनिक गश्ती पोत है।
  • आपूर्ति किए गए इस पोत का निर्माण 9 मई, 2015 को शुरू किया गया था और 2 मई, 2017 को इसका जलावतरण किया गया।
  • इस अपतटीय गश्ती पोत का वजन 2500 टन है।
  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा इससे पूर्व श्रीलंका की नौसेना को जुलाई, 2017 में अपतटीय गश्ती पोत ‘सयूराला’ की आपूर्ति भी समय से पूर्व की गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि श्रीलंका की नौसेना के लिए दो बड़े अत्याधुनिक गश्ती पोतों का निर्माण भारत और श्रीलंका के बीच एक बड़े रक्षा सहयोग तथा निर्यात अनुबंध के तहत किया गया है।
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा गोवा शिपयार्ड लिमिटेड को आधिकारिक रूप से सबसे बेहतरीन शिपयार्ड के साथ ही सबसे अधिक निर्यात करने वाला शिपयार्ड घोषित किया गया है।
  • विगत चार वर्षों में जीएसएल का कुल कारोबार 60 करोड़ रुपए के घाटे से उबरकर 200 करोड़ रुपए के मुनाफे में आ गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71388
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177908
http://www.indiandefensenews.in/2018/03/gsl-delivers-2nd-aopv-to-sri-lankan.html
https://sputniknews.com/military/201803231062834514-india-delivers-patrol-vessel-lankan-navy/