श्रीनगरः खुले में शौच मुक्त की घोषणा

Srinagar declared Open Defecation Free

प्रश्न-निम्न में से किस तिथि/वर्ष को भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गयी थी?
(a) 2 अक्टूबर, 2018
(b) 2 अक्टूबर, 2017
(c) 2 अक्टूबर, 2015
(d) 2 अक्टूबर, 2014
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2020 आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जम्मू एवं कश्मीर केंद्रशासित राज्य के श्रीनगर शहर को ‘खुले में शौच मुक्त शहर’ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
  • श्रीनगर शहर को इस प्रमाण-पत्र के प्राप्त होने के बाद यह शहर खुले में शौच मुक्त शहरों की सूची में शामिल हो गया।
  • श्रीनगर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 45वीं रैंक प्राप्त हुयी है।
  • स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है।
  • 2 अक्टूबर, 2014 को इस अभियान की शुरुआत की गयी थी।
  • इस अभियान के तहत गलियां, सड़कों तथा अद्योसंरचना को साफ-सुथरा रखना तथा कूड़ा साफ करना है।
  • इस अभियान का नारा-“एक कदम स्वच्छता की ओर है।”

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/srinagar-declared-open-defecation-free-120012101203_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/srinagar-declared-open-defecation-free20200121184323/