भुगतान बैंक इकाई एम. पेसा (M-Pesa) का अनुमति प्रमाण-पत्र रद्द

RBI cancels certificate of authorisation of Vodafone m-pesa

प्रश्न-21 जनवरी, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक ने किस दूरसंचार कंपनी की भुगतान बैंक इकाई एम.पेसा का अनुमति प्रमाण-पत्र रद्द किया?
(a) एयरटेल
(b) वोडाफोन
(c) आइडिया
(d) रिलायंस जियो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन की भुगतान बैंक इकाई एम.पेसा (M.Pesa) का अनुमति प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया।
  • अब कंपनी पूर्व भुगतान प्रणाली के किसी माध्यम से कोई कारोबार या लेन-देन नहीं कर सकती ।
  • एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ग्राहक या व्यापारी का कंपनी पर कोई वैध दावा बनता तो वे 3 वर्ष के भीतर वोडाफोन एम.पेसा के साथ अपने दावों का निपटारा कर सकते हैं।
  • वोडाफोन-आइडिया ने विगत वर्ष आदित्य बिड़ला पेमेंट्स बैंक लि. के बंद हो जाने के बाद एम.पेसा को बंद करने का निर्णय लिया था।
  • एम. पेसा उन 11 कंपनियों में है, जिन्हें वर्ष 2015 में भुगतान बैंक का लाइसेंस दिया गया था।
  • एम.पेसा एक मोबाइल फोन आधारित मनी ट्रांसफर, फाइनेंसिंग और माइक्रोफाइनेंसिंग सेवा है, जिसे वर्ष 2007 में केन्या और तंजानिया के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों सफारीकॉम और वोडाकॉम के लिए वोडाफोन द्वारा लांच किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR1755330F4E50A69C41718C7351096F974A09.PDF

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-cancels-certificate-of-authorisation-of-vodafone-m-pesa/articleshow/73484610.cms