शॉर्नस्टेन पत्रकारिता पुरस्कार, 2017

प्रश्न-हाल ही में किसको वर्ष 2017 के लिए शॉर्नस्टेन पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(a) अंकुल अग्रवाल
(b) दीपक श्रीवास्तव
(c) राजवी सरदेसाई
(d) सिद्धार्थ वरदराजन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को ‘द वायर’ के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन को वर्ष 2017 के लिए ‘शॉर्नस्टेन पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के वाल्टर एच. शॉर्नस्टेन एशिया-प्रशांत अनुसंधान केंद्र द्वारा दिया जाता है।
  • उन्हें यह पुरस्कार संपादक के रूप में स्वतंत्र, वेब आधारित पत्रकारिता में उनकी अच्छी शोध रिपोर्ट और उनकी टिप्पणियों के लिए दिया गया।
  • इस पुरस्कार हेतु घोषणा 1 मार्च, 2018 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/award-for-siddharth-varadarajan/article23516547.ece
http://aparc.fsi.stanford.edu/news/siddharth-varadarajan-founding-editor-wire-receiev-2017-shorenstein-journalism-award