विश्व हीमोफीलिया दिवस

प्रश्न-‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल
(b) 18 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ (World Hemophilia Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘ज्ञान का आदान-प्रदान हमें मजबूत बनाता है।’ (Sharing Knowledge Makes us Stronger)।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवांशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
  • हीमोफीलिया खून के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाला एक आनुवांशिक रोग है।
  • हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को अन्य सामान्य व्यक्तियों की तुलना में चोट लगने पर अधिक खून बहता है।
  • इस बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।
  • यह रोग ‘हीमोफीलिया ए’ तथा ‘हीमोफीलिया बी’ दो प्रकार का होता है।

संबंधित लिंक
https://www.haemophilia.org.au/get-involved/events/world-haemophilia-day-1
https://www.wfh.org/en/whd