फसल विविधिकरण पर राष्ट्रीय कार्यशाला

प्रश्न-मई, 2018 में फसल विविधिकरण पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) पटना
(b) जयपुर
(c) भोपाल
(d) धर्मशाला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 मई, 2018 के मध्य चुनौतियों एवं अवसर पर दो दिवसीय फसल विविधिकरण (HPCDP) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में किया जाएगा।
  • इस कार्यशाला का आयोजन जापान अंतरराष्ट्रीय समन्वय एजेंसी (JICA) द्वारा किया जा रहा है।
  • यह एजेंसी इस दौरान फसल विविधिकरण तथा इस क्षेत्र में नवोन्मेष से संबंधित प्रगति को प्रदर्शित करेगी।
  • कार्यशाला के दौरान फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने हेतु मुख्य चुनौतियों तथा अवसरों पर विशेष फोकस किया जाएगा जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=11725
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=11725
http://visheshnews.in/national-workshop-on-crop-diversification-at-dharamshala/
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/2018-04-10-202135.html