भीम महोत्सव, 2018

प्रश्न-भीम महोत्सव, 2018 कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) गैरसेंण
(d) ऊधम सिंह नगर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7-15 अप्रैल, 2018 तक परेड ग्राउंड देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित किए गए भीम महोत्सव, 2018 का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
  • इस महोत्सव का आयोजन दून बुद्धिस्ट सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है।
  • भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 127वें जन्मोत्सव (14 अप्रैल) कार्यक्रम को समर्पित ‘सांझी विरासत का भव्य सांस्कृतिक एवं बौद्धिक मेला’ भी आयोजित किया गया।
  • मेले के दौरान प्रतिदिन सायं 5-9 बजे तक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, कवि सम्मेलन, नाट्य मंचन, लोकनृत्य, समसामायिक विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा, उद्यमिता मार्गदर्शन की कार्यशाला आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2510.pdf
https://up.punjabkesari.in/uttrakhand/news/first-time-organized-for-the-bhim-festival-in-dehradun-775371
https://up.punjabkesari.in/uttrakhand/news/chief-minister-launches-bhim-festival-782105