‘शी पैड’ योजना

She Pad scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा लड़कियों में माहवारी के दौरान स्वच्छता को सुनिश्चित करने हेतु एक नई योजना ‘शी पैड’ (She Pad) की शुरूआत की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2017 को केरल सरकार ने लड़कियों में माहवारी के दौरान स्वच्छता को सुनिश्चित करने हेतु एक नई योजना ‘शी पैड’ (She Pad) की शुरूआत की।
  • यह योजना राज्य की स्कूली छात्राओं के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना से केरल में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं लाभान्वित होंगी।
  • इस वर्ष यह योजना राज्य की 114 पंचायतों के 300 विद्यालयों में लागू की जाएगी।
  • इस परियोजना के तहत शामिल किए गए सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन्स, भंडारण हेतु रिक्त स्थान और पर्यावरण अनुकूल भस्मक लगाए जाएंगे।
  • महिला विकास निगम, स्थानीय समूहों के साथ मिलकर इस वर्ष 300 विद्यालयों में इस योजना को लागू करेगा।
  • आगामी वर्षों में इस योजना को राज्य के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9218519_New-scheme-for-school-girls-in-Kerala.html
http://indianexpress.com/article/india/kerala-to-distribute-free-sanitary-pads-to-schoolgirls-4928875/
https://govinfo.me/pad-kerala-government-scheme-provide-free-sanitary-napkins-girls/