शिमला-चंडीगढ़ हेली-टेक्सी सेवा का शुभारंभ

प्रश्न-देश का पहला राज्य कौन है जिसने अपना आधिकारिक हेलीकॉप्टर आम लोगों के आवागमन हेतु प्रदान किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के निकट जुब्बड़हट्टी हवाई पट्टी से शिमला से चंडीगढ़ के बीच हेली-टेक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस सेवा के हवाई टिकट का मूल्य सभी करों सहित 2999 रुपए प्रति व्यक्ति है।
  • यह टिकट पवन हंस की वेबसाइट के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।
  • इस सेवा के तहत प्रथम चरण में यह हेली-टैक्सी शिमला से चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में दो बार (सोमवार तथा शुक्रवार) उपलब्ध होगी।
  • इसी प्रकार की सेवा चरणबद्ध तरीके से प्रदश के अन्य गंतव्यों के लिए भी शुरू की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने अपना आधिकारिक हेलीकॉप्टर आम लोगों के आवागमन हेतु प्रदान किया है।
  • पर्यटकों के आवागमन की सुविधा की दृष्टि से राज्य सरकार प्रथम चरण में ही शीघ्र मनाली-रोहतांग के बीच भी हेली टैक्सी सेवा की शुरूआत करेगी।
  • केंद्र सरकार की उड़ान योजना के द्वितीय चरण में प्रदेश के प्रसिद्ध गंतव्यों को हवाई सुविधा से जोड़ा जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/himachal-pradesh/shimla/heli-taxi-services-started-from-shimla-to-chandigarh-himachal-cm-jairam-thakur-gave-his-helicopter-for-service/articleshow/64450462.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/chandigarh/heli-taxi-service-starts-between-chandigarh-and-shimla/articleshow/64437959.cms
https://www.firstpost.com/india/new-heli-taxi-service-between-shimla-and-chandigarh-launched-travel-time-cut-short-to-just-20-minutes-4494513.html