वन्या प्लस डबल फोर्टीफाइड नमक वितरण योजना

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस जिले में राज्य स्तरीय आयरन और आयोडीन युक्त वन्या प्लस डबल फोर्टीफाइड नमक वितरण योजना का शुभारंभ किया?
(a) शिवपुरी
(b) मुरैना
(c) मंडला
(d) बैतूल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला जिले में राज्य स्तरीय आयरन और आयोडीन युक्त ‘वन्या प्लस डबल फोर्टीफाइड नमक वितरण योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया।
  • योजनान्तर्गत प्रदेश के 20 जिलों के 89 आदिवासी बाहुल्य विकास खंड के हितग्राही लाभान्वित होंगे।
  • मंडला जिले के ग्राम अंजनिया में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक और असंगठित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मंडला और डिण्डोरी जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 25 करोड़ रुपये की बोनस राशि वितरित की।
  • इस अवसर पर उन्होंने मंडला और डिण्डोरी जिले में कुल लगभग 48 करोड़ रुपये लागत राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180603N13&LocID=1
http://www.windowtonews.com/news.php?id=155539&cat_id=8&p=&search=