शिनजियांग प्रांत में दाढ़ी और नकाब पर प्रतिबंध

China is banning beards and veils in Xinjiang

प्रश्न-चीन के शिनजियांग प्रांत में उईगुर मुसलमानों की आबादी कितनी है?
(a) 8.5 मिलियन
(b) 9.7 मिलियन
(c) 10.25 मिलियन
(d) 10.37 मिलियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2017 से चीन द्वारा शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों को असामान्य दाढ़ी रखने और सार्वजनिक स्थल पर मुस्लिम महिलाओं के नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
  • इस प्रांत में उईगुर मुसलमानों की आबादी लगभग 10.37 मिलियन है।
  • चीन की कुल जनसंख्या में मुस्लिमों की आबादी 1.6 प्रतिशत है।
  • इस प्रांत में लगभग 24,200 मस्जिद हैं।
  • यह प्रांत उईगुर समुदाय के प्रदर्शनों के कारण कई वर्षों से अशांत रहा है।
  • चीन यहां हिंसा और अस्थिरता के लिए इस्लामिक स्टेट (ISIS) और अलगाववादियों को दोषी मानता है।
  • जबकि मानवाधिकार समूहों के अनुसार यहां हिंसा का कारण चीन की दमनकारी नीतियां हैं।
  • ध्यातव्य है कि शिनजियांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र चीन के पश्चिमी भाग में स्थित है और मध्य एशिया का एक भाग है।

संबंधित लिंक
http://www.dailymail.co.uk/news/article-4363728/China-bans-abnormal-beards-wearing-veils-Xinjiang.html
http://edition.cnn.com/2017/03/31/asia/china-xinjiang-new-rules/
http://www.jagran.com/news/national-china-bans-abnormal-beards-and-wearing-veils-in-xinjiang-15773771.html
http://www.thehindu.com/news/international/china-s-beard-veil-ban-in-xinjiang-comes-into-effect/article17758744.ece