देवघर

President of India Inaugurates the 44 Kms Deoghar - Basukinath Solar Street Light Project

प्रश्न-देवघर-बासुकीनाथ स्ट्रीट लाइट परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा देवघर, झारखंड में देवघर-बासुकीनाथ स्ट्रीट लाइट परियोजना (44 किमी.) का उद्घाटन किया गया।
  • इसके अलावा राष्ट्रपति ने देवघर में एसटीपीआई केंद्र कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम अस्पताल और चालक प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी।
  • उल्लेखनीय है कि झारखंड 15 नवंबर, 2000 को देश का 28वां राज्य बना था।
  • वर्तमान में इस राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं।
  • इसी दिन राष्ट्रपति ने रांची में रवींद्र भवन और हज हाउस का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60258
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160417
http://navbharattimes.indiatimes.com/other/good-governance/other/president-mukherjee-inaugurated-the-44-kms-deoghar-basukinath-solar-street-light-project/articleshow/57990194.cms