पिछले वित्तीय वर्ष में पवन ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि

Record Capacity Addition of Wind Power of 5400MW in Last Fiscal

प्रश्न-वर्ष 2016-17 के दौरान पवन ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि वाला राज्य कौन है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2017 को पीआईबी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वर्ष 2016-17 के दौरान पवन ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि वाले शीर्ष 5 राज्य-आंध्र प्रदेश (2190 मेगावाट), गुजरात (1275 मेगावाट), कर्नाटक (882 मेगावाट), मध्य प्रदेश (357 मेगावाट) तथा राजस्थान (288 मेगावाट) हैं।
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान पवन ऊर्जा के क्षेत्र में निविदा प्रक्रिया की शुरूआत की गई।
  • इसके अलावा मंत्रालय ने रिपावरिंग नीति, पवन सौर संकर नीति का मसौदा बनाने, नई ऊर्जा परियोजना लगाने हेतु दिशा-निर्देश की नीतिगत पहल की।
  • वर्ष 2016-17 में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में 5400 मेगावाट वृद्धि हुई जो कि एक नवीन कीर्तिमान है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60252
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160413