‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल ऐप

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया।
  • इस ऐप के माध्यम से राज्य के सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों की हाजिरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन और स्कॉलरशिप के अलावा प्रवक्ताओं और निदेशालय के अधिकारियों को विवरण उपलब्ध होगा।
  • इस मोबाइल ऐप को शुरू करने से विभाग एवं कॉलेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी और विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य बेहतर संपर्क स्थापित होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.theindianwire.com/education/haryana-launches-shiksha-setu-app-ensure-better-connectivity-college-students-88914/
https://news.franchiseindia.com/education/haryana-govt-introduces-shiksha-setu-app-for-ensuring-better-connectivity-with-college-students.n17422
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/haryana-govt-shiksha-setu-app-college-students-divd-1412603-2018-12-19\
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/haryana-launches-app-to-ensure-better-connectivity-with-students/articleshow/67156444.cms
http://www.sakshieducation.com/Story.aspx?nid=217818