शहरी सहकारी बैंकों के लिए पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचा

RBI revises supervisory action framework for Urban Co-operative Banks
प्रश्न-RBI ने हाल ही में शहरी सहकारी बैंकों के लिए पर्यवेक्षी ढांचे को युक्तिसंगत बनाया है, जिसके तहत किसी शहरी सहकारी बैंक की निवल गैर-निष्पादक आस्तियां (Net NPAs) उसके निवल उधारों के कितने प्रतिशत से अधिक होने पर उसे पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचे के अंतर्गत लाया जा सकता है?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी, 2020 में RBI ने शहरी सहकारी बैंकों (UCBs-Urban Co-operative Banks) के लिए पर्यवेक्षी ढांचे को युक्ति संगत बनाया।
  • ऐसा UCBs में वांछित सुधार लाने तथा वित्तीय तनाव का अनुभव कर रहे बैंकों के जल्द समाधान के उद्देश्य से किया गया है।
  • पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचे की प्रमुख विशेषताएं-
  • किसी शहरी सहकारी बैंक की निवल गैर-निष्पादक आस्तियां (Net NPAs) उसके निवल उधारों के छः प्रतिशत से अधिक होने पर उसे पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचे SAF (Supervisory Action Framework) के अंतर्गत लाया जा सकता है।
  • किसी UCBs को लगातार दो वित्तीय वर्षों में हानि होने पर उसे SAF (Supervisory action Frame work) ढांचे के अंतर्गत लाया जा सकता है।
  • किसी UCBs का CRAR (पूंजी से रिस्क वेटेड परिसंपत्तियों का अनुपात) 9 प्रतिशत से कम होने पर भी उसे SAF ढांचे के अंतर्गत लाया जा सकता है।
  • जब UCBs द्वारा सामान्य कामकाज को जारी रखने को जमाकर्ताओं/आम जनता के हित में नहीं समझा जाएगा तो RBI द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम के अंतर्गत सर्व-समावेशी निर्देश जारी करने तथा बैंकिंग लाइसेंस को निरस्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने जैसी कार्रवाइयों पर विचार किया जा सकता है।
  • UCBs के खिलाफ पर्यवेक्षी कार्रवाई सामान्यतया सांविधिक निरीक्षण के दौरान निर्धारित उसकी वित्तीय स्थिति के आधार पर की जाएगी।
  • संशोधित ‘पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचे’ (SAF) को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि प्राथमिक सहकारी बैंकों को ही शहरी सहकारी बैंक (UCBs) भी कहते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-revises-supervisory-norms-for-urban-cooperative-banks/articleshow/73127567.cms

https://www.financialexpress.com/economy/corrective-powers-rbi-revises-supervisory-action-framework-for-urban-co-operative-banks/1815001/