वर्षांत समीक्षा 2019: उच्च शिक्षा विभाग

Year End Review 2019- Department of Higher Education
प्रश्न-राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत राज्य सरकारों को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कितनी राशि जारी की गई है?
(a) 1500 करोड़ रुपये
(b) 2000 करोड़ रुपये
(c) 2500 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 जनवरी, 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘वर्षांत समीक्षा 2019:  उच्चशिक्षा विभाग’ जारी किया।
  • इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-
  • प्रधानमंत्री के प्रत्येक मंत्रालय के लिए पांच वर्ष की विजन योजना (वर्ष 2019-2024) को अंतिम रूप देने के निर्णय के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने पंचवर्षीय ‘शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन तथा समावेश कार्यक्रम’ (ईक्यूयूआईपी) को जारी किया है।
  • इसके अलावा ‘दिक्षारंभ तथा परामर्श’ 2019 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी योजनाओं में प्रमुख हैं।
  • ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ (रूसा) के तहत राज्यों को 2019-20 के दौरान 801.82  करोड़ रुपये सहित 5871.82  करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • “STARS” (विज्ञान में परिवर्तनकारी और अग्रणी अनुसंधान के लिए योजना) हेतु कुल बजट 250 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है जिसमें से 50 करोड़ रुपये पहले वर्ष जारी किए जाएंगे।
  • “SPARC” (शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग) को बढ़ावा देने के लिए योजना के तहत पहली बार 251.09 करोड़ रुपये के 394 प्रस्ताव मंजूर किए गए।
  • स्पार्क के तहत ही IIT खड़गपुर को 80 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • “SHREYAS” (अपरेंटिसशिप और कौशल में उच्च शिक्षा युवाओं के लिए योजना) का उद्देश्य भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक नई योजना है।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल (स्टडी इन इंडिया पोर्टल) के तहत दुनिया के 190 देशों से कुल 69012 पंजीकरण हुए।
  • वर्तमान में इस पहल के तहत लगभग 3800 (Admission) हुए हैं।
  • CSSS (कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजनाः 2019-20 में 44.66 करोड़ रुपये की 37293 छात्रवृत्ति वितरित की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197278

https://udaipurkiran.com/year-end-review-2019-department-of-higher-education/