माघ बिहू

Magh Bihu 2020
प्रश्न-भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में मनाया जाने वाला त्यौहार ‘माघ बिहू’ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) भोगाली बिहू
(b) रोंगाली बिहू
(c) काटी बिहू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में मनाया जाने वाला त्यौहार ‘माघ बिहू’ को भोगाली बिहू के नाम से भी जाना जाता है।
  • इसे पौष संक्राति के अवसर पर मनाया जाता है।
  • 14 जनवरी की रात को ‘उरुका’ नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ-दावतों की रात होता है।
  • इसमें अग्नि देवता के लिए औपचारिक समापन और प्रार्थना के लिए अलाव जलाया जाता है।
  • वर्षभर में बिहू त्यौहार तीन बार मनाये जाते हैं, जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जिनके नाम हैं-रोंगाली बिहू, काटी बिहू एवं माघ बिहू।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.assaminfo.com/festivals/8/magh-bihu-or-bhogali-bihu–bihu-of-enjoyment-.htm

https://www.drikpanchang.com/festivals/sankranti/magh-bihu/magh-bihu-date-time.html