इंडियन बैंक और वेवा (WEWA) के मध्य समझौता

Indian Bank signs MoU with WEWA

प्रश्न-WEWA एक कल्याण संघ है, तो संबंधित है
(a) महिला उद्यमियों से
(b) महिला श्रमिकों से
(c) महिला सुरक्षा कर्मियों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में महिला उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने में मदद हेतु ‘इंडियन बैंक’ ने वेवा (WEWA),  तमिलनाडु के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • WEWA का पूर्ण रूप है-Women Entreprenenurs Welfare Association।
  • बैंक व्यवसाय की स्थापना हेतु संघ की महिला सदस्यों/उद्यमियों को प्रशिक्षण और क्रेडिट लिंकेज प्रदान करेगा।
  • WEWA का उद्देश्य वर्ष 2023 तक 1,000 सदस्यों को जोड़ना है और इसने बैंक से अनुरोध किया है कि वे सदस्यों को उनकी रूचि और पंसद के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करें।
  • भारत में महिला उद्यमिता-
  • भारत में महिलाओं की ‘श्रमिक बल सहभगिता दर’ वर्ष 2017 में 27 प्रतिशत थी जो वर्ष 2019 में गिरकर 23 प्रतिशत हो गई है।
  • जबकि 2019 में पुरुषों की श्रमिक बल सहभागिता दर लगभग 79 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/indian-bank-signs-mou-with-wewa/article30497972.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/indian-bank-sings-mou-with-women-entrepreneurs-welfare-association-to-provide-credit/articleshow/73087255.cms

http://www.uniindia.com/indian-bank-signs-mou-with-women-entrepreneurs-welfare-association/business-economy/news/1842155.html