एसबीआई के नए प्रबंध निदेशक

Challa Sreenivasulu Setty appointed managing director of SBI

प्रश्न-20 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया?
(a) अंशुला कांत
(b) अश्विनी लोहानी
(c) अरिजीत बसु
(d) सी.एस. शेट्टी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने सी.एस.शेट्टी (चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी) को भारतीय स्टेट बैंक (S.B.I) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक हैं।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955 के अनुसार, बैंक के अधिकतम 4 प्रबंध निदेशक होते हैं।
  • 3 अन्य प्रबंध निदेशक हैं-
  • पी.के. गुप्ता, दिनेश कुमार खरे तथा अरिजीत बसु।
  • वर्तमान में रजनीश कुमार एसबीआई के चेयरमैन हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/challa-sreenivasulu-setty-appointed-md-of-sbi/articleshow/73441920.cms

https://www.businesstoday.in/top-story/challa-sreenivasulu-setty-appointed-managing-director-of-sbi/story/394239.html