शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित पीएचसी वाला देश का पहला जिला

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा जिला देश में 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाला पहला जिला बना?
(a) सूरत
(b) भरूच
(c) रोहतक
(d) डंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में सूरत (गुजरात) देश में 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) वाला पहला जिला बना।
  • इस जिले में कुल 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और ये सभी सौर ऊर्जा द्वारा संचालित हैं।
  • इस पहल से न केवल बिजली के बिल में 40 प्रतिशत तक कमी आएगी अपितु यह ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मददगार भी होगी।

संबंधित लिंक
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/surat-becomes-first-district-to-have-100-solar-powered-health-centres/63475062
https://www.aninews.in/news/national/general-news/surat-becomes-first-district-to-have-100-solar-powered-health-centres201803261357370001/
http://www.saurenergy.com/solar-energy-news/surat-becomes-countrys-first-district-with-fully-solar-powered-health-centres