ई-ट्राइब्स इंडिया

प्रश्न-हाल ही में लांच ‘ई-ट्राइब्स इंडिया’ क्या है?
(a) जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक अभियान
(b) जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक वेबसाइट
(c) आदिवासियों के कौशल विकास हेतु शुरू की गई एक योजना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को जनजातीय मामलों के मंत्री जुआल ओराम ने नई दिल्ली में ‘ई-ट्राइब्स इंडिया’ नामक वेबसाइट लांच की।
  • भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की वेबसाइट ई-ट्राइब्स में www.tribesindia.com, www.trifed.in तथा रिटेल इंवेंट्री सॉफ्टवेयर और एम-कॉमर्स ऐप शामिल है।
  • इस अवसर पर अमेजन, स्नैपडील, पेटीएम तथा जीईएम पर ‘ट्राइब्स इंडिया’ का बैनर भी लांच किया गया।
  • खुदरा व्यापार हेतु ट्राइफेड की पुस्तिका और ट्राइफेड की त्रैमासिक पत्रिका ‘ट्राइब्स हाट’ का भी विमोचन किया गया।
  • ट्राइफेड ने अपने सभी उत्पादों की बिक्री करने तथा एम-कॉमर्स (मोबाइल कॉमर्स) क्षेत्र पर पकड़ हेतु अपनी ई-कॉमर्स (इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स) वेबसाइट tribesindia.com विकसित किया गया है।
  • ट्राइफेड के डिजिटल होने से जनजातीय वाणिज्य का विस्तार होगा और बड़े क्षेत्र तक जनजातीय उत्पाद उपलब्ध होंगे जिसका लाभ जनजातीय दस्तकार प्राप्त कर सकेंगे।
  • जनजातीय उत्पादों का खुदरा व्यापार देश और विदेश तक फैलेगा।
  • ट्राइफेड ने स्नैपडील और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों से समझौता किया है, जो जनजातीय उत्पाद अपने ग्राहकों को पेश करेंगे।
  • इसके अलावा फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर भी जनजातीय भारतीय उत्पाद उपलब्ध होंगे।
  • ट्राइफेड जनजातीय उत्पादों के विपणन के अनेक पहलुओं पर काम कर रहा है।
  • इन पहलुओं में मोबाइल एनड्रॉयड ऐप्लिकेशन से जनजातीय उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री, प्रदर्शनियों में भागीदारी, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, ट्राइफेड की गतिविधियों पर प्रचार सामग्री की तैयारी शामिल है।
  • भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत बहु-राज्य सहकारी सोसायटी है।
  • यह संघ अपने 31 खुदरा दुकानों ‘ट्राइब्स इंडिया’ विभिन्न राज्यों के 37 इंपोरिया और 16 फ्रेंचाइजी दुकानों में जनजातीय उत्पादों को विपणन समर्थन देकर जनजातीय उत्पादों, कला और दस्तकारी के विपणन को प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178087
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1526445
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/oram-launches-tribes-india-e-commerce-portal-118032701382_1.html