विद्युत मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भागीदारी

प्रश्न-हाल ही में विद्युत मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के त्वरित क्रियान्वयन हेतु कितने राज्यों में श्रम बल को प्रशिक्षित किए जाने हेतु कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ भागीदारी की?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को विद्युत मंत्रालय ने प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने के सरकारी मिशन को और अधिक बढ़ावा देने तथा ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ भागीदारी की।
  • जिससे ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ (सौभाग्य) के त्वरित क्रियान्वयन हेतु छह राज्यों (असम, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश) में श्रम बल को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
  • इन छह फोकस राज्यों में विद्युत क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लगभग 47000 वितरण लाइनमैन-मल्टी स्किल और 8500 तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस परियोजना के क्रियान्वयन से जुड़े ठेकेदारों द्वारा जिस श्रम बल से पहले से ही काम लिया जा रहा था उस पर कौशल विकास कार्यक्रमों हेतु सबसे पहले विचार किया जाएगा।
  • यदि यह श्रम बल अपर्याप्त होता है तो कम पड़ने वाले श्रम बल की पूर्ति स्थानीय आईटीआई को पास करने वाले आईटीआई इलेक्ट्रिशियनों से की जाएगी।
  • यह योजना सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत एक विशेष परियोजना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178085
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178088
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1526702