अटल नवाचार मिशन और सैप में समझौता

प्रश्न-हाल ही में अटल नवाचार मिशन और सैप के बीच आशय वक्तव्य (SOl-Statement of Intent) पर हस्ताक्षर किया गया। आशय वक्तव्य के एक भाग के रूप में वर्ष 2018 में सैप पूरे देश में कितने अटल टिंकरिंग लैबों की जिम्मेदारी (अवधि 5 वर्ष) लेगा?
(a) 80
(b) 85
(c) 100
(d) 110
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने सैप (सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता) के साथ आशय वक्तव्य (SOl-Statement of Intent) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
  • जिसका उद्देश्य नवाचार एवं उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देना है।
  • आशय वक्तव्य के एक भाग के रूप में वर्ष 2018 में सैप (SAP) पूरे देश में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 100 अटल टिंकरिंग लैबों की जिम्मेदारी (अवधि 5 वर्ष) लेगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल रूपांतरण और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे कि डिजाइन थिकिंग विधि, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और अनुभवात्मक विज्ञान शिक्षण से संबंधित उन्नत प्रौद्योगिकी विषयों को सीखने में सक्षम बनाना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71450
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1526557
http://www.business-standard.com/article/news-ani/niti-aayog-s-atal-innovation-mission-signs-soi-with-sap-global-118032701365_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/sap-to-collaborate-with-niti-aayogs-atal-innovation-mission/articleshow/63482977.cms