मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक में कल्याणी विवाह को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश की सभी विधवाओं की आर्थिक सुरक्षा हेतु पेंशन देने की ‘मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना’ को शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई?
(a) झारखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की हुई बैठक में प्रदेश की विधवाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु शासकीय शब्दावली में विधवा की जगह कल्याणी कहे जाने का निर्णय किया गया।
  • इसी बैठक में कल्याणी विवाह को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश की सभी विधावाओं की आर्थिक सुरक्षा हेतु पेंशन देने की मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना के तहत कल्याणी विवाह प्रोत्साहन हेतु 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • कल्याणी की आर्थिक सुरक्षा हेतु 18 वर्ष से 79 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 300 रुपए तथा 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रुपए (प्रतिमाह) पेंशन देने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इस बैठक में प्रदेश के 30 नगरीय क्षेत्रों में 43 नवीन तहसीलों के गठन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=180327S6&CatId=2