उत्तर प्रदेश में विधायक निधि में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में विधायक निधि (वर्तमान मंे प्रदत्त) को बढ़ाकर कितना किए जाने की घोषणा की गई?
(a) 1 करोड़ रुपए
(b) 1.5 करोड़ रुपए
(c) 2 करोड़ रुपए
(d) 2.5 करोड़ रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में विधायक निधि को डेढ़ करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये किए जाने की घोषणा की गई।
  • विधायक निधि जी.एस.टी. से मुक्त होगी, जी.एस.टी. की राशि की व्यवस्था अलग से की जाएगी।
  • इस अवसर पर उन्होंने ई-टेण्डरिंग में 1 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने तथा इमरजेंसी के कार्यों को किए जाने हेतु 10 लाख रुपये तक की छूट प्रदान किए जाने की भी घोषणा की।
  • प्रत्येक विधायक को 100-100 हैंडपंप अतिरिक्त दिए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्रों में सबमर्सिबल पंप लगाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
  • विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप 9,500 रुपये प्रदत्त किए जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aba5f2a-6ac0-4ba4-8fe5-6d110af72573.pdf
http://www.business-standard.com/article/news-ani/up-govt-increases-mlalad-fund-118032800077_1.html
https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/uttar-pradesh-government-increased-mlalad-fund-from-rs-1-5-crore-to-2-crore-for-mlas-450084.html