शक्ति : भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर

IIT-Madras creates ‘Shakti’, India’s first microprocessor

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ का विकास किया?
(a)  IIT मद्रास
(b)  IIT खड़गपुर
(c)  IIT मुंबई
(d)  IIT  दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018  में भारतीय प्रौद्योगिकी  संस्थान (IIT) मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ का विकास किया।
  • माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ आयातित माइक्रोप्रोसेसर पर निर्भरता को कम करेगा।




  • इस माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग मोबाइल कंप्यूटिंग और अन्य उपकरणों में किया जा सकेगा।
  • ‘शक्ति’ माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग निम्न-ऊर्जा बेतार प्रणाली और नेटवर्किंग प्रणाली में किया जा सकता है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/iit-m-creates-shakti-indias-1st-microprocessor/articleshow/66454041.cms
http://idrw.org/indias-indigenous-chip-shakti-will-not-be-outdated-says-lead-researcher-of-the-project/