सितवे बंदरगाह का संचालन

India, Myanmar sign MoU towards Sittwe Port operationalisation

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सितवे बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) फिजी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को म्यांमार की राजधानी नाय-पी-ताव (Nay Pyi Taw) में भारत एवं म्यांमार के मध्य सितवे बंदरगाह के संचालन एवं रख-रखाव हेतु एक निजी, बंदरगाह संचालक की नियुक्ति के लिए समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • सितवे बंदरगाह के संचालन से संपर्क में वृद्धि होने के साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसरों के सृजन में मदद मिलेगी।
  • समझौता-ज्ञापन में कालादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट से संबंधित सुविधाएं और पालेटवा इनलैंड वाटर टर्मिनल का संचालन एवं रख-रखाव शामिल है।




  • म्यांमार में स्थित सितवे बंदरगाह भारत के स्थलावरुद्ध पूर्वोत्तर क्षेत्र को मिजोरम के माध्यम से बंगाल की खाड़ी से जोड़ेगा।
  • यह बंदरगाह कोलकाता के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारत ने म्यांमार में 1.75 बिलियन डॉलर के विकास कार्यक्रमों की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
  • ध्यातव्य है कि भारत की म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा 1643 किमी. लंबी है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
http://www.businessworld.in/article/India-Myanmar-sign-MoU-on-operationalisation-of-Sittwe-Port/22-10-2018-162694/
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/shipping-/-transport/india-myanmar-sign-mou-towards-sittwe-port-operationalisation/articleshow/66320183.cms
https://www.hindustantimes.com/india-news/india-myanmar-sign-mou-on-operationalisation-of-sittwe-port/story-jOb28DgxWg5XsUoN7x3rIP.html